नोएडा के ओयो होटल में मिली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश, साथ में थी 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड, जाने कैसे हुआ यह कांड
नोएडा सेक्टर 27 स्थित ओयो होटल में प्रेमिका के साथ ठहरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। प्रेमिका का कहना है कि दोनों के बीच कुत्ते के इलाज को लेकर झगड़ा हो गया था। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि हाथरस के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले 38 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश सिंह सुबह करीब 11:00 बजे मथुरा निवासी अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका के साथ सेक्टर -27 स्थित वेमेशन होटल में आया। दोनों ने साथ में खाना खाया इसके बाद कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच कहासुनी हो गई।
इसके बाद उमेश ने होटल के कमरे में लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका का कहना है कि आत्महत्या करने के दौरान वह वॉशरूम में थी बाहर निकलते ही उसने होटल के कर्मचारियों को इस बारे में बताया।
जल्दबाजी में उमेश को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेमिका से पूछताछ की गई तो बताया गया कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल में आया था।
कुत्ते के इलाज को लेकर कुछ विवाद हो गया कुछ ही समय बाद उमेश ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि उमेश शादीशुदा था पत्नी से भी उसका विवाद चल रहा था। दोनों अलग रह रहे थे। दो वर्ष पहले मथुरा की युवती से उसकी नजदीकियां बढ़ गई और दोनों में प्रेम संबंध हो गया। युवती बीबीए की छात्रा है। दोनों एक डेटिंग एप के जरिए मिले थे वहीं इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि युवती ही दोषी है।
प्रेमिका ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच कहासुनी हुई। कुछ ही समय बाद उमेश ने खुदकुशी कर ली। प्रेमिका का दावा है कि कुत्ता उमेश और उसने मिलकर खरीदा था। उमेश पूर्व में भी कई बार आत्महत्या करने की धमकी दे चुका था।
वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि कुत्ता उनका है। कुत्ता बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा है। उमेश और उसकी प्रेमिका कुत्ते के ऑपरेशन को लेकर बात कर रहे थे, तभी दोनों में विवाद हुआ। पूर्व में भी दोनों में कई बार विवाद हो चुका था।