नैनीताल जिले भीमताल में धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग में बमेटा गांव में नहाते समय डूबे फौजी का शव आज गधेरे में फंसा हुआ मिला। धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग पर स्थित बमेटा गांव के पुल से लगे गधेरे में मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे 25 वर्षीय सैन्यकर्मी हिमांशु दफौटिया नहाते वक्त डूब गया। हिमांशु को डूबता देख उसके दोस्त विनोद सिंह, प्रदीप नेगी, आकाश बिष्ट और चंदन सिंह ने गधेरे में उतरकर उसको बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन पानी अधिक होने के कारण हिमांशु का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मंगलवार से फौजी की तलाश में जुट गई थी। जिसके बाद आज सोमवार को नदी में बहा फ़ौजी का शव बरामद हो गया है। बमेठा के पास 100 मीटर दूर नदी में हिमांशु का शव मिला गया है।