हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
शादी के मंडप से अचानक बाथरूम गई दुल्हन  इंतजार करता रह गया दुल्हा  फिर जो हुआ…

शादी के मंडप से अचानक बाथरूम गई दुल्हन, इंतजार करता रह गया दुल्हा, फिर जो हुआ…

12:42 PM Jan 06, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव में एक शादी के दौरान धोखाधड़ी का मामला सामने आया। एक युवक जो सीतापुर से शादी करने आया था अपनी दुल्हन का इंतजार करता रह गया जबकि दुल्हन शादी के मंडप से अचानक बाथरूम में चली गई और दूल्हे को धोखा देकर शादी का सामान और ज्वेलरी लेकर फरार हो गई।

Advertisement


मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ग्रामीण क्षेत्र निवासी कमलेश कुमार की पहली पत्नी का निधन हो चुका था। घर की जिम्मेदारी संभालने और बच्चों की देखभाल के लिए वह फिर से शादी करना चाहते थे। इस बीच उनकी मुलाकात एक बिचौलिए से हो गई। जिसने उन्हें एक युवती से शादी कराने का वादा किया।

Advertisement
Advertisement

बिचौलिए ने कमलेश को एक युवती का फोटो दिखाया जिसे उन्होंने पसंद किया और इसके बाद बिचौलिए ने 30 हजार रुपये लिए।

Advertisement abhishek-joshi


कुछ दिन बाद बिचौलिए ने कमलेश को बताया कि शादी पक्की हो गई है और गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव स्थित शिव मंदिर में शादी का आयोजन किया गया। कमलेश ने शादी की तैयारियों में जुटते हुए अपनी दुल्हन को साज-श्रृंगार के सामान, नए कपड़े और ज्वेलरी दी।

Advertisement


शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गईं और जयमाला की बारी आई। दूल्हा हाथ में वरमाला लेकर दुल्हन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दुल्हन ने कहा कि उसे बाथरूम जाना है।

उसके बाद वह अचानक गायब हो गई। बहुत देर तक दुल्हन नहीं लौटी तो दूल्हा उसकी तलाश में निकल पड़ा लेकिन तब तक दुल्हन गहनों और अन्य शादी के सामान के साथ फरार हो चुकी थी।


वहीं कमलेश और उसका परिवार दुल्हन को कस्बे में खोजते रहे मोबाइल पर उसकी फोटो दिखाकर लोगों से पूछताछ की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस घटना से कमलेश को गहरा झटका लगा और वह पूरी तरह से परेशान हो गया।


इस मौके पर कमलेश ने बताया कि पुलिस को इस घटना की कोई शिकायत नहीं दी गई है। खजनी थाने के एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष शिकायत करता है तो पुलिस मामले की जांच करके कानूनी कार्रवाई करेगी।


वहीं यह घटना यह दर्शाती है कि धोखाधड़ी के मामलों में सावधानी जरूरी है खासकर जब लोग किसी बिचौलिए पर विश्वास करके रिश्ते में कदम रखते हैं।

Advertisement
Tags :
×