गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव में एक शादी के दौरान धोखाधड़ी का मामला सामने आया। एक युवक जो सीतापुर से शादी करने आया था अपनी दुल्हन का इंतजार करता रह गया जबकि दुल्हन शादी के मंडप से अचानक बाथरूम में चली गई और दूल्हे को धोखा देकर शादी का सामान और ज्वेलरी लेकर फरार हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ग्रामीण क्षेत्र निवासी कमलेश कुमार की पहली पत्नी का निधन हो चुका था। घर की जिम्मेदारी संभालने और बच्चों की देखभाल के लिए वह फिर से शादी करना चाहते थे। इस बीच उनकी मुलाकात एक बिचौलिए से हो गई। जिसने उन्हें एक युवती से शादी कराने का वादा किया। बिचौलिए ने कमलेश को एक युवती का फोटो दिखाया जिसे उन्होंने पसंद किया और इसके बाद बिचौलिए ने 30 हजार रुपये लिए।कुछ दिन बाद बिचौलिए ने कमलेश को बताया कि शादी पक्की हो गई है और गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव स्थित शिव मंदिर में शादी का आयोजन किया गया। कमलेश ने शादी की तैयारियों में जुटते हुए अपनी दुल्हन को साज-श्रृंगार के सामान, नए कपड़े और ज्वेलरी दी।शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गईं और जयमाला की बारी आई। दूल्हा हाथ में वरमाला लेकर दुल्हन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दुल्हन ने कहा कि उसे बाथरूम जाना है। उसके बाद वह अचानक गायब हो गई। बहुत देर तक दुल्हन नहीं लौटी तो दूल्हा उसकी तलाश में निकल पड़ा लेकिन तब तक दुल्हन गहनों और अन्य शादी के सामान के साथ फरार हो चुकी थी।वहीं कमलेश और उसका परिवार दुल्हन को कस्बे में खोजते रहे मोबाइल पर उसकी फोटो दिखाकर लोगों से पूछताछ की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस घटना से कमलेश को गहरा झटका लगा और वह पूरी तरह से परेशान हो गया।इस मौके पर कमलेश ने बताया कि पुलिस को इस घटना की कोई शिकायत नहीं दी गई है। खजनी थाने के एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष शिकायत करता है तो पुलिस मामले की जांच करके कानूनी कार्रवाई करेगी।वहीं यह घटना यह दर्शाती है कि धोखाधड़ी के मामलों में सावधानी जरूरी है खासकर जब लोग किसी बिचौलिए पर विश्वास करके रिश्ते में कदम रखते हैं।