For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
महाकुंभ से लौट रही बस पलटी  इतने श्रद्धालुओं की हुई मौत और इतने हुए घायल

महाकुंभ से लौट रही बस पलटी, इतने श्रद्धालुओं की हुई मौत और इतने हुए घायल

06:11 PM Feb 06, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की बस अचानक हादसे का शिकार हो गई। दौसा जिले के महुआ क्षेत्र में पीपलखेड़ा गांव के पास हाईवे पर अचानक एक गाय के आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

Advertisement

इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। 6 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बस तेज रफ्तार से आ रही थी तभी अचानक एक गाय आ गई। बस चालक ने गाय को बचाने की कोशिश की जिससे उसका संतुलन खो गया और बस पलट गई हादसा इतना ज्यादा बड़ा था कि बस हाईवे की दूसरी लेन में जाने से बाल-बाल बची। गनीमत रही कि उस समय पीछे से कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा था, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।

Advertisement

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे बालाहेडी थाना पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से छह यात्रियों को जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में सवार यात्री राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे के रहने वाले थे। कुंभ स्नान के बाद वे घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, जिसके बाद वे दौसा के लिए रवाना हो गए हैं। शवों का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा और फिर उन्हें सौंपा जाएगा।

बस पलटने के बाद हाईवे पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर यातायात बहाल किया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement