बदरीनाथ जा रहे दंपति की कार गिरी खाई में, गंभीर रूप से हुए घायल
श्रीनगर: उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। शनिवार तड़के श्रीनगर गढ़वाल के समीप एक सड़क हादसा हुआ है। जहां नेशनल हाइवे 7 से एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस कार में पति पत्नी सवार थे। ये हादसा डुंगरीपंथ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार दंपति वाराणसी से आए थे और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे थे।
पुलिस को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंधेरा और दुर्गम खाई होने के चलते रेस्क्यू में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार दंपति को ढूंढ लिया गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तत्काल दोनों को गहरी खाई से निकाल कर ऊपर सड़क पर लाया गया।
घायल दंपति के रेस्क्यू के बाद उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से श्रीनगर के बेस अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में भर्ती पति पत्नी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह दंपति उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बदरीनाथ धाम दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान डुंगरीपंथ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों के नाम श्वेता पत्नी गजेंद्र कुमार और उनके पति गजेंद्र कुमार पुत्र राम अवधेश हैं।
श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आज सुबह एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में एक दंपति सवार थे। दोनों को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि दुर्घटना आज तड़के 3 बजे के आसपास घटित हुई है।