Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की आत्महत्या से जुड़े मामले में एक नई खबर सामने आ रही है। काठगोदाम थाने में इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ और आत्महत्या को उकसाने के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पिता का कहना है कि मारपीट और बदतमीजी से तंग आकर उनके बेटे ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
दमुवाढूंगा के कैलाश व्यू कालोनी निवासी एमपी साह मर्चेट नौकरी में अमेरिका में तैनात हैं। उनका बेटा देव नैनीताल के एक स्कूल में पढ़ता है। 9 अगस्त को देव अपने साथियों संग भुजिया घाट में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। वापसी में देव की गाड़ी से निर्मला स्कूल के पास एक अन्य गाड़ी से टक्कर लग गई।
इसके बाद घबराहट में जब उसने गाड़ी आगे बढ़ाई तो पोलो कार सवार रेहान, अरफराज नसीम, कृष्णा और तनिष्क ने देव की गाड़ी को जबरन रोकना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि रेहान ने पीछा कर अपने साथियों संग उसकी गाड़ी पर पत्थरों से हमला भी किया। साथ ही देव को उन्होंने देव के साथ काफी मार पिटाई भी की।
इसके बाद देव किसी तरह घायल हालत में ही दमुवाढूंगा स्थित अपने घर पहुंच गया। यहां अगली सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला।
वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि रेहान और उसके साथियों की प्रताड़ना की वजह से ही देव ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। इसलिए सभी आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।