For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
देश में एक साथ चुनाव के विषय पर गठित समिति ने उत्तराखंड पहुंच कर लिए सुझाव

देश में एक साथ चुनाव के विषय पर गठित समिति ने उत्तराखंड पहुंच कर लिए सुझाव

10:11 AM May 22, 2025 IST | editor1
Advertisement

देहरादून। देशभर में एक साथ चुनाव आयोजित करने के विषय पर भारत सरकार के स्तर पर गठित संयुक्त समिति ने बुधवार को उत्तराखंड पहुंच कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव जाने। इसके बाद समिति ने एनटीपीसी, एनएचपीसी, टीएचडीसी और आरईसी जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ भी एक साथ चुनाव के विषय पर चर्चा की और उनकी राय जानी।

Advertisement

Advertisement

उत्तराखंड में दो दिवसीय दौरे पर आए समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी और अन्य सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के साथ भी देश में एक साथ चुनाव पर विचार विमर्श किया। विधानसभा अध्यक्ष ने समिति को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जानकारी के अनुसार समिति अपने अध्ययन दौरे के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव के साथ ही गृह, वित्त, विधि, शिक्षा विभागों के प्रमुखों, पुलिस महानिदेशक के साथ चर्चा करेगी। इसके बाद, बार काउंसिल के पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, आईआईटी रुड़की के प्रतिनिधियों के साथ एक साथ चुनाव पर बात करेगी और उनके सुझाव लेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement