पहाड़ पर घूमने गया था कपल, दरिंदो ने बॉयफ्रेंड को बंधक बनाकर युवती से किया दुष्कर्म

बिहार के भागलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर बॉयफ्रेंड के साथ शाहकुंड पहाड़ पर घूमने गई लड़की को तीन…

IMG 20250114 WA0004

बिहार के भागलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर बॉयफ्रेंड के साथ शाहकुंड पहाड़ पर घूमने गई लड़की को तीन दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बना लिया।

पीड़िता ने एक आरोपी की पहचान की तो गांव वालों ने उसे पकड़ा, लेकिन दबंग उसे भी छुड़ा ले गए।


यह घटना जिले के शाहकुंड मुख्य पहाड़ पर रविवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है।
घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि हम लोग शाहकुंड पहाड़ पर साथ घूमने गए थे, जहां अचानक तीन लोग आ गए और प्रेमी को बंधक बना लिया।

जिसके बाद उन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर उन दोनों की पिटाई की और मोबाइल व पांच हज़ार रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने शाहकुंड में अपने करीबियों को घटना की जानकारी दी तो एक पक्ष के लोगों ने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक की तस्वीर दिखाई, पीड़िता ने उस तस्वीर की पहचान कर उसे आरोपी बताया।


इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने पूछताछ के लिए उस आरोपी को पकड़ा, लेकिन कुछ दबंग लोग उसे छुड़ाकर लेकर चले गए। इसके बाद सैकड़ों लोग प्रेमी-प्रेमिका को लेकर शाकुण्ड थाना पर पहुंच गए, और गेट के बाहर हंगामा करने लगे।

प्रेमिका ने इस सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी पुलिस को दी। मामले को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कपल से घटना की जानकारी ली।


कपल नाथनगर के चंपा नगर का रहने वाला है और आरोपी के स्थानीय होने की बात कही जा रही है. एक अधिकारी ने बताया कि दुष्कर्म की घटना सामने आई है मामले की जांच कर आरोपी पर कार्रवाई होगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जिस शाहकुंड पहाड़ पर यह घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया है, वह जगह भागलपुर के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है।