Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती को अंजाम देने वाले दो बदमाश की बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस ने फायरिंग की जिसके बाद बदमाशों ने भी फायरिंग की। इस फायरिंग में एक बदमाश मारा गया जबकि एक साथी फरार हो गया देर रात तक फरार बदमाश की तलाश चलती रही।
बीते 1 सितंबर को कुछ हथियार बंद बदमाशों ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में घुसकर दिन दहाड़े करोड़ों की डकैती की थी जिसके बाद पूरे हरिद्वार में हड़कंप मच गया था और पुलिस की अलग-अलग टीम में राज्यों में डकैतों की तलाश कर रही थी।
इसी बीच रविवार देर रात बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस को कुछ बदमाशों के बारे में पता चला। एक टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की और उन्हें सरेंडर के लिए ललकारा। लेकिन बदमाशों ने हथियार डालने के बजाय पुलिस पर ही फायरिंग कर दी।
पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई और एक बदमाश को घायल कर दिया गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ नताशा समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
मुठभेड़ की जानकारी लेते हुए एसएसपी ने तत्काल फरार बदमाश की तलाश में पुलिस को लगाया और घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक बदमाश की पहचान कराई जा रही है। शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि वह बालाजी ज्वैलर्स शोरूम के डकैती में शामिल था। उसके फरार साथी की तलाश भी चल रही है।