बेटी ने ही की अपने पिता की हत्या, बताया करता था यह काम, मना करने पर करता था पिटाई
यूपी के शामली के थाना भवन कस्बे के शहर विलायत मोहल्ला के सत्यवान हत्याकांड में पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि बेटी का पिता नशे में छेड़छाड़ करता था और तीन बीघा जमीन को भी बेचने की तैयारी कर रहा था, जिसकी वजह से बेटी ने दुखी होकर पिता की हत्या कर दी। बेटी भूरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
15 अक्टूबर को कस्बे के मोहल्ले शाह विलायत माजरी के घर के बाहर ही 50 वर्षीय मजदूर सत्यवान का शव पड़ा मिला था। गला दबाकर हत्या की आशंका जताते हुए मां नीरा ने तहरीर दी थी। इसमें पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी रामसेवक गौतम ने हत्याकांड में सत्यवान की बेटी भूरिया का भी हाथ होने की आशंका जताई थी।
पुलिस ने बेटी भूरिया को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने पिता की हत्या करने की बात को स्वीकार किया। बेटी ने कहा कि पिता नशे का आदी था और आए दिन उसके साथ गलत हरकतें करता था। इतना ही नहीं विरोध करने पर वह मारपीट भी करता था। वह खुद ही मजदूरी कर तीन भाई, तीन बहनों, दादी का पालन पोषण कर रही थी। पिता के पास तीन बीघा जमीन भी है, जिसे वह बेचने की तैयारी कर रहा था।
आए दिन छेड़छाड़ और जमीन बेचे जाने के डर से ही उसने 15 अक्टूबर की रात को अपने पिता की नशे में चुन्नी से फंदा लगाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव गली में फेंक दिया। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम देने की बात कही है।