सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होने का तरीका लोगों से कुछ भी करवा रहा है। ऐसे में सभी युवा इसको लेकर काफी क्रेजी हो गए हैं।
ऐसा ही एक मामला यूपी के कासगंज में देखने को मिला जहां एक युवक ने थोड़े से लाइक और फॉलोवर्स के लिए बीचो-बीच सड़क पर ढोंग रचाया। यह घटना कासगंज के राज कोल्ड स्टोरेज चौराहे की बताई जा रही है। यहां युवक ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो वायरल करने के लिए 20 सड़क पर लेट कर अपने करने का नाटक किया।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले युवक ने लाल कपड़ा बिछाया हुआ है और सड़क पर लेटने के बाद उसने ऊपर से सफेद कपड़ा ओढ़ा और उसने नाक में रुई लगाई।
युवक ने सड़क पर पुलिस का बैरियर लगाकर इस रील को शूट किया, जिससे वहां से गुजरने वालों को काफी परेशानी हुई। लोग युवक की इस हरकत को देखकर इकट्ठा हो गए लेकिन किसी ने भी उसे रोका नहीं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क से लगातार वहां गुजर रहे हैं मगर कोई उसे हटा नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे इस वीडियो पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। इसके बाद लोग भी अब तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। कासगंज पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और युवक की तलाश भी की जा रही है।
रील बनाने के लिए क्रेज़ी होने कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए किसी ने इस तरह का खतरनाक कदम उठाए हो रियल के चक्कर में लोग कई बार अपनी जान तक गंवा चुके हैं लेकिन फिर भी यह प्रवृत्ति बढ़ती ही जा रही है।