mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
मालिक को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया कुत्ता

मालिक को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया कुत्ता

01:35 PM Jan 04, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

चंपावत: कुत्ते ने एक बार फिर से अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी वफादारी और बहादुरी की मिसाल पेश की है। मालिक और उसके परिवार को बचाने के लिए कुत्ता जंगल के खूंखार जानवर गुलदार से भिड़ गए।

Advertisement bjp-ad 25

कुत्ते ने न सिर्फ अपने मालिक और उसके परिवार की जान बचाई, बल्कि गुलदार को छिपने पर भी मजबूर कर दिया। यह पूरा मामला चंपावत जिले के सूखीढांग के चौड़ाकोट गांव का है।

Advertisement abhishek-joshi ad-bjp


दरअसल, चौड़ाकोट गांव निवासी लाल सिंह तड़के चार बजे के करीब शौच के लिए घर से बाहर गए हुए थे। वह अपने पालतू कुत्ते को भी जंगल लेकर गए थे। बताया जा रहा है कि लाल सिंह जब दोबारा से अंदर घर में गए तो कुत्ते के साथ-साथ गुलदार भी उनके पीछे-पीछे आ गया।

Advertisement

तभी गुलदार ने लाल सिंह पर हमला कर दिया, जिसके बाद अपने मालिक को बचाने के लिए कुत्ता भी गुलदार से भिड़ गया। कुत्ते ने गुलदार को भागने पर मजबूर कर दिया। कुत्ते से डरकर गुलदार मकान के ऊपरी मंजिल में छिप गया।

Advertisement


इसी बीच मौका पाकर लाल सिंह अपनी पत्नी, बेटी व नातनी के साथ घर के बाहर आ गए।साथ ही उन्होंने घर को बाहर से लॉक कर दिया। जिस कारण गुलदार घर में ही कैद हो गया।

लाल सिंह ने गुलदार के घर में होने की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन गुलदार वनकर्मियों को चकमा देकर भाग गया। गुलदार के हमले से लाल सिंह भी घायल हो गए। यदि उनका कुत्ता न होता तो बड़ी घटना हो सकती थी ।

Advertisement
Tags :
×