Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं सीमा पर एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर फरीदपुर बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पुल से टैक्सी परमिट गाड़ी नीचे गिर गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।
यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। खल्लपुर गांव के लोग रविवार सुबह रामगंगा के किनारे पहुंचे तो उन्होंने कार को पड़ा देखा। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कार सवार गूगल मैप के सहारे दातागंज की तरफ से खल्लपुर होते हुए फरीदपुर आ रहे थे।
उन्हे पुल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।कार तेज रफ्तार में रही होगी जिसकी वजह से चालक उसे रोक नहीं पाया और पुल खत्म होते ही करीब 25 फीट नीचे रामगंगा में गिर गया। इस कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जिस जगह कार गिरी वहां पानी नहीं था। पास में गड्ढे में ही पानी भरा था जो खून से लाल हो गया था। जब ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो सभी हैरान हो गए। सभी ने इसकी सूचना फरीदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को दी।रामगंगा नदी के उस पार से तीनों शव नाव से फरीदपुर की तरफ लाए गए। फरीदपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। हादसे में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार व अमित कुमार की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। यह किसी शादी समारोह में शामिल होकर शॉर्ट कट रास्ते से बरेली होकर गाजियाबाद जा रहे थे। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है।
दातागंज क्षेत्र को बरेली के फरीदपुर तहसील से जोड़ने के लिए मुड़ा गांव पर पुल बना है। 24 पिलर के इस पुल में 21 पिलर फरीदपुर में वह तीन पिलर बदायूं के दातागंज क्षेत्र में आते हैं। 2022 में आई बाढ़ में इसका आधा हिस्सा बह गया था जिस कारण पुल पर आवागमन भी बंद है।