For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी दिखाने वाली कर्नल सोफिया पर परिवार को नाज़  बुआ बोलीं – बचपन से थी उसमें देश के लिए कुछ करने की लगन

ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी दिखाने वाली कर्नल सोफिया पर परिवार को नाज़, बुआ बोलीं – बचपन से थी उसमें देश के लिए कुछ करने की लगन

05:05 PM May 12, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement
Advertisement

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर तरफ एक ही नाम गूंज रहा है – कर्नल सोफिया कुरैशी। उनकी हिम्मत और साफगोई ने देशभर में लोगों को प्रभावित किया है। सोशल मीडिया से लेकर हर महफिल में उनका ज़िक्र हो रहा है। इस बीच मुरादाबाद के मकबरा मोहल्ले में रहने वाली उनकी बुआ हाजरा बेगम ने भी अपनी भतीजी की बहादुरी पर गर्व जताया है।

Advertisement

हाजरा बेगम कहती हैं कि सोफिया हमेशा से कुछ अलग करने की सोच रखती थी। स्कूल के वक्त से ही उसमें देशभक्ति का जज़्बा साफ दिखाई देता था। पढ़ाई में तेज़ थी और सोच में हमेशा आगे। उन्होंने बताया कि सोफिया के पिताजी ताज कुरैशी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रहते हैं और सेना में सूबेदार रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी को खूब अच्छे संस्कार दिए और उसे मज़बूत बनाया।

Advertisement

हाजरा बेगम को अपनी भतीजी पर गर्व है। उनका कहना है कि पाकिस्तान जो साज़िशें रचता है, अब वो भारत की सेना के आगे नहीं चल सकतीं। सोफिया जैसी बेटियां ही दुश्मनों को उनकी औकात दिखाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अब भी भारत की ताकत को कमज़ोर समझ रहा है तो ये उसकी भारी भूल है।

सोफिया के चचेरे भाई गाजिब अली ने भी कहा कि उनकी बहन ने सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि मुरादाबाद का नाम भी ऊंचा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया कि उन्होंने सोफिया पर भरोसा जताया और उन्हें इतना बड़ा ज़िम्मा सौंपा।

Advertisement

Advertisement