For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों की वतन वापसी का पहला वीडियो सामने आया

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों की वतन वापसी का पहला वीडियो सामने आया

03:42 PM Feb 06, 2025 IST | editor1
Advertisement

अमेरिका से 104 भारतीयों के डिपोर्टेशन ने देश-विदेश में हलचल मचा दी है। इसके विरोध में विपक्षी सांसद संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, यूएस बॉर्डर पैट्रोल (UBSP) ने अमेरिकी मिलिट्री प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों की भारत वापसी का वीडियो जारी किया है।

Advertisement

Advertisement

वीडियो में यूएस बॉर्डर पैट्रोल के अध्यक्ष माइकल डब्ल्यू. बैंक्स ने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत भेजा गया और यह अमेरिका से अब तक की सबसे लंबी फ्लाइट थी। उन्होंने यह चेतावनी दी कि जो लोग अवैध रूप से सीमा पार करेंगे, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Advertisement

इस मामले पर देश में विरोध हो रहा है, जहां विपक्षी नेताओं ने संसद में इस मुद्दे को उठाया है। डिपोर्ट किए गए भारतीयों में पंजाब से 31, हरियाणा से 30, गुजरात से 27, उत्तर प्रदेश से 3, महाराष्ट्र से 4 और चंडीगढ़ से 2 लोग शामिल हैं। यह भी बताया जा रहा है कि अमेरिकी सरकार ही इन भारतीयों को डिपोर्ट करने का खर्चा उठाएगी।

Advertisement

अमेरिकी दूतावास ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा कि अवैध रूप से सीमा पार करने वाले लोगों को वापस भेजा जाएगा, और इसके पीछे उनका इमिग्रेशन कानूनों को सख्त बनाना है, ताकि सुरक्षा और नागरिकों के हितों की रक्षा हो सके।

हालांकि, इस मामले पर अभी तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर दोपहर 3 बजे संसद में इस पर बयान देंगे।

Advertisement