हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बच्ची ने सांता क्लॉज को लिखी चिट्ठी  लिखा दादा जी अब हमें ना छूए  पढ़कर तो देंगे आप भी
Oplus_131072

बच्ची ने सांता क्लॉज को लिखी चिट्ठी, लिखा दादा जी अब हमें ना छूए, पढ़कर तो देंगे आप भी

03:58 PM Dec 15, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

क्रिसमस बस करीब ही है, बच्‍चे सांता क्‍लॉज के तोहफे लाने का इंतजार करते है। लेकिन एक बच्‍ची ने सांता क्‍लॉज से ऐसी गुहार लगाई है,जिसे जानकार आपका भी दिल रो पड़ेगा। एक बच्‍ची ने सांता क्लॉज को पत्र लिखकर मदद मांगते हुए कहा कि उसके दादाजी, उसे, उसके भाई-बहन और मां को ना छुएं।

Advertisement

यह बहुत बुरा है। ये दर्दनाक बातें पत्र में लिखकर बच्‍ची ने सांता क्‍लॉज से क्रिसमस में विश मांगी है कि उसका और उसके भाई-बहनों का शोषण बंद हो जाए।बच्‍ची ने लेटर में लिखा है- ''प्रिय सांता क्लॉज़, मुझे आशा है कि आप अच्छे हैं और खुश हैं. मुझे पता है कि आप अभी पत्र लिखने में बहुत व्यस्त हैं. मैं बहुत सी चीजें नहीं मांग रही हूं लेकिन मुझे बस एक ऐसी चीज की चाहिए है जिसकी मुझे और मेरे परिवार को बहुत जरूरत है. मेरी सबसे बड़ी इच्छा यह है कि मेरे दादाजी को मेरी मां, मेरे भाई-बहनों और मेरे साथ जो कुछ भी किया है, उसके लिए सजा मिले. हम चाहते हैं कि उन्हें समझ में आए कि उन्होंने क्या गलत किया और अब वे हमें दुख न पहुंचाएं. यह बहुत अच्छा होगा अगर हम फिर से पहले की तरह हंस सकें और बस उन सभी चीजों को भूल जाएं जो हमें दुख पहुंचाती हैं।

Advertisement
Advertisement

बच्‍ची ने आगे लिखा है- ''साथ ही मैं यह भी विश मांगती हूं कि दादाजी अब हमें ना छुएं. साथ ही मुझे और मेरे भाई-बहनों के साथ भी ऐसा शोषण ना हो.'' इस पत्र के साथ 3 रोते हुए बच्‍चों की तस्‍वीर भी थी. इसमें बीच में उनके दादा को भी दिखाया गया है.आपको बता दें कि यह घटना जर्मनी की है और यह बच्‍ची जर्मनी के लोअर सैक्सोनी निवासी है। यह मामला तब सामने आया जब 34 वर्षीय इंफ्लुएंसर अलेक्जेंडर शोनेन ने बच्चों से फादर क्रिसमस को पत्र लिखने के लिए कहा, ताकि वह उन्हें उपहार भेज सकें।

Advertisement

इसी प्रक्रिया में शोनेन को यह परेशान करने वाला नोट मिला. साथ ही बच्‍चों की तस्‍वीर मिली. अलेक्जेंडर शोनेन परेशान हो गए और उन्‍होंने मीडिया व पुलिस से संपर्क किया।पुलिस ने आरोपी (बच्‍ची का यौन शोषण करने वाले दादा) के खिलाफ यौन शोषण की कार्यवाही शुरू कर दी है. मामले की तहकीकात में पता चला कि आरोपी ने अपनी पोतियों का लंबे समय तक गंभीर रूप से यौन शोषण किया और कम से कम 3 सालों से अपनी बहू का भी कई बार रेप कर रहा था।

Advertisement

Advertisement
×