अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

छोटे दुकानदारों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब यूपीआई से पेमेंट लेने पर होगी बंपर कमाई

12:06 PM Mar 20, 2025 IST | uttranews desk
featuredImage featuredImage
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए यूपीआई पेमेंट पर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 1500 करोड रुपए के अनुमानित इंसेंटिव स्कीम को अब मंजूरी दे दी है।

Advertisement

इससे छोटे दुकानदारों को बड़ा लाभ मिलेगा। अधिकतर दुकानदार यूपीआई पेमेंट लेने से बचते हैं लेकिन अब उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। सरकार की इस स्कीम से छोटे दुकानदारों के बीच डिजिटल लेनदेन में तेजी आएगी।

Advertisement


सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंडल के वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 'व्यक्ति से व्यापारी' (पी2एम) तक कम मूल्य के BHIM-UPI लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए इंसेन्टिव स्कीम को मंजूरी दी है। सरकार के इस योजना के तहत यूपीआई से पेमेंट लेने वाले दुकानदारों को प्रति लेनदेन 0.15 परसेंट इंसेन्टिव मिलेगा। यह योजना केवल 2,000 रुपये तक यूपीआई ट्रांजैक्शन पर लागू होगी।

Advertisement


मान लीजिए कि कोई ग्राहक अगर 1,000 रुपये का सामान खरीदता है और उसे यूपीआई के जरिए पेमेंट की जाती है, तो इस पर दुकानदार को 1.5 परसेंट इंसेन्टिव मिलेगा. इसमें बैंकों को भी इंसेन्टिव का भुगतान किया जाएगा।

Advertisement

सरकार का इस स्कीम को चलाने का उद्देश्य 2024- 25 में 20000 करोड रुपए के ऊपर लेनदेन के लक्ष्य को हासिल करना है। इसके साथ ही सरकार देश की दूर दराज के इलाकों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना चाह रही है क्योंकि आज के जमाने में यूपीआई पेमेंट का सुरक्षित और तेज मोड है।

इससे पैसे सीधे बैंक अकाउंट में आते हैं। इसी के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट का रिकॉर्ड बनेगा, तो आगे चलकर लोन लेने में भी आसानी होगी।

Advertisement
Tags :
New ruleUPI payment
Advertisement