अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

दूल्हे के पिता ने हाथ जोड़कर लौटा दिया 11 लाख कैश और जेवर , शगुन के तौर पर लिया सिर्फ एक रुपया

02:32 PM Nov 27, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थानाभवन के निरालसी उर्फ कारगढ़ के प्रधान ने बेटे की शादी में वधू पक्ष की तरफ से दिए गए 11 लाख नगद और लाखों के जेवरात हाथ जोड़कर वापस कर दिए। उन्होंने शादी में दिया गया सारा सामान भी वधू पक्ष को लौटा दिया।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपये ही लिया। उन्होंने सर्व समाज के सामने दहेज न लेने की बात कहते हुए इस कुरीति को जड़ से खत्म करने की लोगों से भी गुहार लगाई है।

Advertisement

Advertisement

थानाभवन क्षेत्र के गांव निरालसी उर्फ कारदगढ़ के ग्राम प्रधान प्रमोद राणा के बेटे गर्वेश राणा की शादी 25 नवंबर को खतौली के रतनपुरी थानाक्षेत्र के गांव मुजाहिद पुर में पवन सोम की बेटी अर्पण उर्फ अराध्या से हुई। गांव मुजाहिदपुर में कारगढ़ से बारात पहुंची। शादी की सभी रस्में रीति रिवाज अनुसार हुई।

Advertisement

गोरे की रस्म में बेटी पक्ष से पिता पवन सोम ने दुल्हे गर्वेश को शगुन के रूप में 11 लाख रुपये नकद और लगभग चार लाख रुपये के जेवरात भेंट किए। तभी बेटे के पिता प्रमोद राणा खड़े हुए और सामाज से माफी मांगते हुए कहा कि मैं लड़की के पिता और उनके परिवार की भावनाओं का आदर करता हूं। मगर शादी में दिया जा रहा शगुन हमें स्वीकार नहीं है। मैं अपने बेटे का रिश्ता एक रुपये में करना चाहता हूं। लिहाजा मुझे शगुन के रूप में केवल एक रुपया ही दिया जाए।

दूल्हे के पिता के ऐसा कहने पर वहां मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। लड़की पक्ष की ओर से अन्य घरेलू सामान भी देने के लिए रखा था लेकिन प्रमोद राणा ने वह भी लौटा दिया। प्रमोद राणा ने बताया कि उनका बेटा वकालत की पढ़ाई पूरी कर चुका है। वह चाहते हैं कि शादियों में दहेज प्रथा पूरी तरह से खत्म होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके छोटे बेटे का भी रिश्ता तय हो चुका है। छोटे बेटे की शादी भी बिना दहेज के ही करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article