देश में बढ़ता कोरोना खतरा और मौतों का लगातार बढ़ता आंकड़ा, सतर्कता न बरतने पर गंभीर परिणाम संभव
देश में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय और कोविड डैशबोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। 22 मई को जहां देश में कोरोना के सक्रिय मामले केवल 257 थे, वहीं 8 जून तक ये बढ़कर 6133 के करीब पहुंच गए हैं। इससे साफ पता चलता है कोरोना फिर से फैलने लगा है।
पिछले 24 घंटे में देश भर में करीब 378 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मामले केरल से 144, गुजरात से 105 और पश्चिम बंगाल से 71 दर्ज हुए हैं। विशेषज्ञ मानते हैं ये नया दौर हल्का है, पर इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं, खासकर बुजुर्ग और पहले से बीमार लोगों के लिए खतरा बना रह सकता है।
दिल्ली के एक अस्पताल के इंटेंसिव केयर एक्सपर्ट डॉ. विक्रमजीत सिंह का कहना है इस बार कोरोना का वैरिएंट ओमिक्रॉन से जुड़ा है। ज्यादातर मरीजों के लक्षण हल्के हैं या फिर वे बिना लक्षण के भी हैं। लोग सामान्य दवाओं से ठीक हो रहे हैं और घर पर आराम कर पा रहे हैं। लेकिन पचास साल से ऊपर के लोग और जो पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए ये खतरनाक हो सकता है।
इस साल जनवरी से अब तक 6237 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 753 लोग पिछले दिन ठीक हुए हैं और अब तक 65 मौतें हुई हैं। नागरिक पंजीकरण प्रणाली के मुताबिक, 2021 में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुईं, जबकि 2022 में लगभग 86 लाख मौतें दर्ज हुईं।
विशेषज्ञों ने खासतौर पर कहा है कि सर्दी, खांसी, गले में खराश या बुखार जैसे लक्षणों को हल्के में न लें। अगर चार-पांच दिन में आराम न मिले, तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें और कोविड टेस्ट कराएं। बुजुर्ग, गर्भवती और जिनके पास क्रॉनिक बीमारियां हैं, वे खास ध्यान रखें।
अगर किसी को कोरोना हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें, आइसोलेशन में रहें और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक दवाएं लें। भारत में वैक्सीनेशन और पहले संक्रमण के कारण लोगों की इम्युनिटी बेहतर हो चुकी है, इसलिए हालात पहले जैसे गंभीर नहीं हैं।
हालांकि कोरोना का ये दौर हल्का है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और समय-समय पर हाथ धोते रहें। ये आसान उपाय हमें कोरोना से बचा सकते हैं।