अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पार्सल में आया हेयर ड्रायर जैसे ही महिला ने किया चालू तो फटा, कट गए दोनों हाथ

02:07 PM Nov 21, 2024 IST | editor1
Advertisement

कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इलकल शहर में हेयर ड्रायर फटने से मृतक सैनिक की पत्नी के दोनों हाथ कट गए। इस समय महिला अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि हेयर ड्रायर उसकी दोस्त ने मंगाया था, लेकिन जब कोरियर आया तो उसकी दोस्त नहीं थी।

Advertisement

Advertisement


इस पर महिला ने ही उसे रिसीव किया। जब उसने हेयर ड्रायर को चालू किया तो वह फट गया और महिला के दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके दोनों हाथ काटने पड़े।

Advertisement

Advertisement


इस महिला का नाम बसम्मा है। वह बागलकोट जिले के इलकल शहर निवासी है। महिला के पति का नाम पपन्ना था। वह सेना में थे। बसम्मा के पति पपन्ना की 2017 में जम्मू-कश्मीर में शॉर्ट सर्किट से मौत हो गई थी। बताया गया है कि बसम्मा के पड़ोस में रहने वाली महिला शशिकला से उसकी अच्छी दोस्ती है। शशिकला किसी काम से इलकल शहर से बाहर गई हुई थी। इसी बीच कोरियर से उसका एक पार्सल आया।

पार्सल पर शशिकला का मोबाइल नंबर देख कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने शशिकला को फोन किया और कहा कि आपके नाम पर पार्सल आया है। इसको ले लीजिए। जिस पर शशिकला ने कहा कि मैं तो इस समय दूसरे शहर में हू। आप बाद में आइएगा, लेकिन इसके बावजूद भी कोरियर कर्मचारी शशिकला को बार-बार फोन करके अपना कोरियर रिसीव करने की बात कह रहा था। कोरियर कर्मचारी के फोन से तंग आकर शशिकला ने अपनी दोस्त बसम्मा को फोन किया और कहा कि मेरा कोई पार्सल आया है, उसे ले लो।


शशिकला के फोन के बाद बसम्मा ने कोरियर कर्मचारी से पार्सल रिसीव कर लिया। बसम्मा ने बताया कि जब उसने पार्सल खोला तो अंदर एक हेयर ड्रायर था। उसी समय वहां मौजूद एक अन्य पड़ोसी ने कहा कि इसे चालू करके दिखाओ। जब उसने हेयर ड्रायर को चालू किया तो उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था उसका हाथ टूट गया, और हाथों की उंगलियां टूट गईं। घर में खून ही खून हो गया। आनन-फानन में पड़ोसी ने ही उसे इलकल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑपरेशन के समय डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े।


वहीं, जब इस घटना की जानकारी शशिकला को हुई तो वह भी आनन-फानन में बसम्मा का हाल जानने अस्पताल पहुंची। हालांकि अस्पताल में शशिकला ने जो बताया वो तो और भी हैरान कर देने वाला था। शशिकला के अनुसार, उसने हेयर ड्रायर का ऑर्डर ही नहीं दिया था, लेकिन हेयर ड्रायर पार्सल उसके नाम पर कैसे आया? सवाल यह उठता है कि पैसे किसने दिए।साथ ही यह भी पता चला है कि हेयर ड्रायर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की एक कंपनी में बना था। ऐसे में इस विस्फोट ने कई संदेह पैदा कर दिए हैं।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद हुनगुंडा विधायक विजयानंद कशप्पन भी निजी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायल बसम्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही बसम्मा से भी मुलाकात की। बताया जाता है कि बसम्मा के पति पपन्ना इंडियन आर्मी में थे। 2017 में जम्मू-कश्मीर में शॉर्ट सर्किट से उनकी जान चली गई थी

Advertisement
Advertisement
Next Article