For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
तेज रफ्तार का कहर  नैनीताल में दो वाहनों की भिड़ंत  घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

तेज रफ्तार का कहर: नैनीताल में दो वाहनों की भिड़ंत, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

04:22 PM Feb 13, 2025 IST | editor1
Advertisement

नैनीताल: हल्द्वानी मार्ग पर गुरुवार को एक टैक्सी और ऑल्टो कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ताकुला के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ऑल्टो कार सामने से आ रही टैक्सी से टकरा गई।

Advertisement

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, जैतारण निवासी राजेंद्र चौधरी टैक्सी वाहन (RJ 19-TB-1562) से राजस्थान के पर्यटकों को नैनीताल घुमाने आए थे। बृहस्पतिवार को जब वे पर्यटकों को लेकर वापस लौट रहे थे, तभी ताकुला के पास सामने से आ रही ऑल्टो कार (UK 03-TA-1464) ने नियंत्रण खो दिया और टैक्सी से सीधी भिड़ंत हो गई। तेज गति के कारण दोनों चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सके, जिससे यह दुर्घटना हो गई।

Advertisement

घायलों को पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर एएसआई सुनील कुमार और चीता कांस्टेबल अमित गहलोत पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस से बीडी पांडे अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद करिश्मा और हेमा देवी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया।

Advertisement

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
पुलिस के अनुसार, ऑल्टो वाहन की गति अधिक थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक सामने आ जाने वाले वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

यातायात नियमों के पालन की अपील
पुलिस प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की है। साथ ही, नैनीताल और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Advertisement