उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस बारिश की वजह से कहीं-कहीं भूस्खलन हो रहा है तो कहीं बाढ़ की स्थिति भी दिखाई दे रही है। सबसे अधिक परेशानी तो राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रही है। वही चार धाम यात्रा पर तीर्थ यात्री भी काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्हें भी रास्ते में रोक कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।इधर मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 16अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है राज्य मौसम विभाग केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह का कहना है कि 16 अगस्त तक अभी भारी बारिश होगी जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं भारी से भी ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। उन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है की गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना जताई जा रही है।मौसम के कहर से राज्य के कई जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी है।