Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
श्रीनगर: उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत आज भी बहुत ही दयनीय है। समय-समय पर खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते मरीजों के साथ कोई न कोई अनहोनी की खबर सामने आती रहती है।
वहीं एक बार फिर व्यवस्था को आईना दिखाने की तस्वीर सामने आई है। यह मामला कीर्तिंनगर ब्लॉक का है, जहां गांव तक सड़क ना होने के कारण ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग महिला को डंडी-कंडी के सहारे कंधों पर लादकर सड़क तक पहुंचाया। जहां से मरीज को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है।
थाती डागर ग्राम सभा के कुलेड़ी नामक तोक के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं। जिससे लोगों को आए दिन गांव तक पहुंचने के लिए तीन किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है। यहां तक कि गांव तक सड़क स्वीकृत है, लेकिन आज तक मार्ग का कार्य नहीं हो पाया है। लोग काफी लंबे समय से मार्ग बनने का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं स्थानीय हर्षवर्धन जोशी ने बताया कि उनकी 62 साल की पत्नी छापा देवी का फिसलने से पैर टूट गया था, जिसके बाद उसे डंडी-कंडी के सहारे तीन किमी पगडंडी को पार कर सड़क तक पहुंचाया गया। जिसके बाद उनकी पत्नी को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे गांव में जब भी कोई बीमार होता है इसी ही परेशानी सामने आती है। जो लोगों की नियति बन गया है।
गांव के ही रहने वाले बलबीर सिंह रावत ने बताया कि पिछले लंबे समय से उनके गांव में जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। बीमार होने पर लोगों को डंडी-कंडी के सहारे की इसी तरह लाया ले जाया जाता है। इस मामले में कई बार स्थानीय विधायक को भी अवगत करवाया गया है, रोड के सर्वे का काम हुआ है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन सकी है। जिससे लोगों को आए दिन मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ता है।