For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जमीन की वजह से बहा खून  अब प्रशासन ने किया कब्जा

जमीन की वजह से बहा खून, अब प्रशासन ने किया कब्जा

05:56 PM Feb 23, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

हल्द्वानी के कमलुवागांजा इलाके में विवादित जमीन के कारण अधिवक्ता उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,वह जमीन अब प्रशासन के कब्जे में आ गई है। प्रशासन ने शनिवार को इस जमीन पर आधिकारिक रूप से कब्जा लेते हुए अपना बोर्ड भी लगा दिया है। इसी जमीन के कारण दो चचेरे भाइयों के बीच इतना गहरा विवाद बढ़ा कि एक ने दूसरे की जान ले ली।

Advertisement jai-shree-college


⚖️ रामलीला मंचन के दौरान हुई थी हत्या, आरोपी जेल में बंद ⛓️
7 अक्टूबर 2024 की रात रामलीला मंचन के दौरान लामाचौड़ के पूरनपुर नैनवाल निवासी अधिवक्ता उमेश नैनवाल की उनके ही चचेरे भाई दिनेश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 8 अक्टूबर को चार धाम मंदिर मुखानी के पास जंगल से उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Advertisement


🛤️ 18.5 बीघा जमीन बनी विवाद की जड़, नहीं था कोई वारिस 🌾
जिस 18.5 बीघा जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था, उसका कोई सीधा वारिस नहीं था। यह जमीन दोनों भाइयों के चाचा हेमचंद्र नैनवाल की थी, जिनकी मृत्यु के बाद इस पर अधिकार को लेकर दोनों में लंबे समय से तनातनी बनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि आखिरकार यह खूनी संघर्ष में बदल गया और दिनेश ने सरेआम उमेश नैनवाल की हत्या कर दी।

Advertisement


🚨 प्रशासन ने लिया एक्शन, अब जमीन सरकारी कब्जे में 🏛️
एसडीएम परितोष वर्मा ने जानकारी दी कि अब इस जमीन पर प्रशासन का आधिकारिक कब्जा हो चुका है और वहां प्रशासन का बोर्ड लगा दिया गया है। इस विवादित जमीन को लेकर अब कोई भी पारिवारिक झगड़ा या दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Advertisement


🔒 आरोपी दिनेश जेल में बंद, ट्रायल अंतिम चरण में ⚖️
उमेश नैनवाल की हत्या के बाद से ही आरोपी दिनेश जेल में है और उसने जमानत के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन अब तक राहत नहीं मिली। वर्तमान में यह मामला ट्रायल में है और जल्द ही कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है।


Advertisement
Tags :