अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में केमू बस चालक की सूझबूझ से 15 यात्रियों की जान बच गई। ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने के साथ ही सामने से आ रहे एक वाहन से बचाते हुए चालक ने बस को सड़क किनारे की ओर उतार दिया।ऐसे में बाइक सवार भी बस की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। हालांकि वह मामूली रूप से चोटिल हुआ है।चौकी पुलिस खैरना की टीम ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। सोमवार को चिलियानौला, रानीखेत निवासी कुंदन आर्या बागेश्वर से बस में 15 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी की ओर रवाना हुए।हाईवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में पहुंचे कि पीछे से एकाएक बाइक सवार ओवरटेक करते हुए आगे की ओर निकलने लगा। इतने में सामने से आ रहे वाहन से बचने को बाइक सवार बस से टकरा गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कुंदन ने बस को सड़क के किनारे की ओर उतार दिया।इस दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। गनीमत रही कि बस सामने से आ रहे वाहन से टकराकर पलटने से बच गई। सूचना पर चौकी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में चोटिल बाइक सवार दोनों युवकों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी भेजा गया।