For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
प्रेमी जोड़े ने साथ खाई मरने जीने की कसमे फिर किया मरने का फैसला लेकिन फिर एक ने की ऐसी बेवफाई

प्रेमी जोड़े ने साथ खाई मरने जीने की कसमे फिर किया मरने का फैसला लेकिन फिर एक ने की ऐसी बेवफाई

11:28 AM Sep 05, 2024 IST | editor1

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार में लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं और उनका एक ही मकसद होता है कि साथ जीना लेकिन जब समाज उनके प्यार को नहीं अपनाता है तो वह कई और फैसले ले लेते हैं।

Advertisement

Advertisement

अपने प्यार को अंजाम मिलता ना देखकर बूंदी का एक कपल भी करने के इरादे से एक साथ रेलवे की पटरी पर लेट गया लेकिन जब सामने मौत को आते देखा तो प्रेमिका का मन बदल गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

Advertisement

Advertisement

बूंदी के केशवरायपाटन के पास दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड करने की कोशिश की। इस दौरान युवक की तो मौत हो गई जबकि युवती गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। आपको बता दे कि दोनों अपने घर से सुबह 4:00 बजे निकले थे। दोनों बाइक से रेलवे की पटरी के पास पहुंचे और ट्रेन का इंतजार करने लगे लेकिन ट्रेन आते देखकर युवती पटरी से उठकर भागने लगी लेकिन उसका पर ट्रेन की चपेट में आ गया जबकि युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

घरवाले थे प्यार के खिलाफ

बताया जा रहा है कि जलोद के दोनों रहने वाले हैं। उनका घर एक ही मोहल्ले में था। युवक को 19 वर्षीय युवती से प्यार था लेकिन उसके घर वाले इस रिश्ते को नहीं मान रहे थे। ऐसे में दोनों ने एक साथ मरने का फैसला किया और इस इरादे से सुबह 4:00 बजे निकले उन्होंने कोटा दौसा मेगा स्टेट हाईवे पर अपनी बाइक लगाई और पटरी पर लेट गए। इसके बाद दोनों अपनी मौत के आने का इन्तजार करने लगे।

लड़की ने बदल लिया इरादा

जब सामने ट्रेन आई तो युवक वही लेटा रहा और युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई लेकिन युवती का इरादा बदल गया। उसने ट्रेन देखते ही पटरी से भागने की कोशिश की लेकिन उसका पैर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसे गंभीर हालत में कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने युवक के शब्द का पोस्टमार्टम का परिजनों को दे दिया है। पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है।

Advertisement
×