मंत्री जी को नहीं आता है झंडा फहराना, पूरा नहीं खुला था राष्ट्रीय ध्वज और फिर भी गाने लगे राष्ट्रगान
UP Minister Dinesh Pratap Singh Hoist Flag: पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मान रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने भी लाल किले पर झंडा फहरा के देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और 6000 से अधिक विशेष मेहमान भी यहां मौजूद रहे।
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की। प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने-अपने जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग भी लिया।
इसी बीच यूपी में रायबरेली में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। मंत्री ने जब रस्सी से राष्ट्रध्वज खोलने की कोशिश की तो वह नहीं खुला । इसके बाद जब राष्ट्रध्वज खुला तो वह भी पूरा नहीं खुला। आधा ही खुला। इसके बाद मंत्री वहां मौजूद किसी कर्मचारी ने उसे ठीक नहीं किया और न हीं किसी से खोलने के लिए कहा और राष्ट्रगान बजाना शुरू हो गया।
मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोग अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं। मंत्री जी के साथ रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर भी वहां मौजूद थी।
मेरठ में अरुण गोविल नहीं फहरा पाए झंडा
इससे पहले मेरठ में भी राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का एक वीडियो सामने आया है। बीजेपी सांसद अरुण गोविल झंडा फहरा रहे थे लेकिन झंडा पोल से नीचे गिर जाता है। हालांकि वहां पर खड़े एक कार्यकर्ता उसे पकड़ लेते हैं और जमीन पर नहीं गिर पता है।
जाने क्या है ध्वज कोड
ध्वज कोड के अनुसार ध्वज का जमीन से टच होना, पानी से गीला होना, फट जाना आदि सभी कोड के उल्लंघन में आते हैं। ऐसे में ध्वज फहराते समय काफी चीजों को ध्यान रखना होता है लेकिन जिम्मेदार भी अगर ध्वज का अपमान करेंगे तो आम जनता से तो क्या ही उम्मीद की जा सकती है।