अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रात में वाहनों की आवाजाही 11 अप्रैल तक रहेगी बंद, क्वारब पुल के पास बढ़ा खतरा

02:24 PM Mar 22, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक अब 11 अप्रैल तक जारी रहेगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने इस संबंध में आदेश जारी किए। प्रशासन ने यह फैसला सड़क पर लगातार बने हुए खतरे को देखते हुए लिया है, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

Advertisement

क्वारब पुल के पास हाईवे का लगभग 200 मीटर का हिस्सा मलबा और बड़े-बड़े बोल्डरों के गिरने के कारण असुरक्षित हो गया है। लगातार गिर रहे पत्थरों के चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। बीते कुछ दिनों में स्थिति और अधिक खराब हो गई है, जिससे इस क्षेत्र में रात के समय सफर करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisement

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान यात्रा करने से बचें और आवश्यक होने पर दिन के समय ही सफर करें। संबंधित विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक मलबा गिरने की समस्या पूरी तरह से हल नहीं हुई है, जिससे आने वाले दिनों में भी यह प्रतिबंध जारी रह सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement