हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
सड़क हादसे में इकलौते बेटे ने गंवाई जान  फिर पिता की वियोग में चली गई जान  एक साथ गांव से उठी तीन अर्थियां

सड़क हादसे में इकलौते बेटे ने गंवाई जान, फिर पिता की वियोग में चली गई जान, एक साथ गांव से उठी तीन अर्थियां

01:20 PM Dec 17, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

मोतिहारी जिले के घोड़ासहन में एक बेहद दिल को दुखाने वाली घटना सामने आई है। यहां सड़क हादसे में शख्स ने अपने इकलौते बेटे को खो दिया इसके बाद इसका गम पिता सहन नहीं कर पाया और उसने भी तुरंत दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक से पिता की मृत्यु हो गई।

Advertisement


एक ही घर में पहले बेटे और फिर पिता की मृत्यु के बाद पूरे मोहल्ले के लोगों की आंखों में आंसू आ गए हैं। बताया जा रहा है पिता पुत्र समय तीन आर्थियां एक साथ उस गांव से उठी जिसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया।

Advertisement
Advertisement


बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के सकरी में घोड़ासहन के गुलरिया टोला निवासी कैमरामैन अमरजीत कुमार (जो एक स्टूडियो में काम करता था) और महुआही निवासी पिकअप चालक पंचू राय सिलीगुड़ी एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी और बारात के काम के लिए जा रहे थे।

Advertisement

इसी दौरान उनकी पिकअप वाहन की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement


मृतक पंचू राय का शव जब उनके पैतृक गांव महुआही पहुंचा। इस दौरान उनके पिता महेंद्र राय अपने इकलौते बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए। शव घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही महेंद्र राय को दिल का दौरा पड़ गया और उन्होंने भी दम तोड़ दिया।


सोमवार को महुआही गांव में पिता-पुत्र और कैमरामैन अमरजीत कुमार की अर्थियां एक साथ उठाई गईं। इस दृश्य ने सभी की आंखें नम कर दीं। गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।

Advertisement
Tags :
×