For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
नीले ड्रम में लाश की खबर से कांपी पुलिस  मौके पर पहुंचते ही जो दिखा  उसने सबको चौंका दिया

नीले ड्रम में लाश की खबर से कांपी पुलिस, मौके पर पहुंचते ही जो दिखा, उसने सबको चौंका दिया

06:21 PM Apr 12, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm
Advertisement

l

Advertisement

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में उस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जब यूपी 112 कंट्रोल रूम को एक सनसनीखेज कॉल आया। कॉलर ने बेहद गंभीर स्वर में कहा कि एक महिला की हत्या कर उसके 15 टुकड़े किए गए हैं और उन टुकड़ों को नीले रंग के ड्रम में डालकर सील कर दिया गया है। कॉल सुनते ही कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिसकर्मी सकते में आ गए। जब कॉलर से अधिक जानकारी मांगी गई तो उसने अचानक फोन काट दिया।

Advertisement

फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस कर जब पुलिस उस स्थान पर पहुंची, तो वहां जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया। कॉल जिस नंबर से की गई थी, वह एक सफाई कर्मचारी उत्तम कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड था। जब पुलिस उस घर पहुंची, तो पता चला कि यह कॉल किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं, बल्कि घर की 10 साल की बच्ची ने मज़ाक में कर दी थी।

Advertisement

घटना शुक्रवार दोपहर की है। कॉल में जिस गांव बलीपुर का जिक्र किया गया था, वहां तुरंत पीआरवी 3496 की टीम भेजी गई। कमालगंज थाना क्षेत्र के इस गांव में जब पुलिस ने गहन जांच की तो ऐसी किसी घटना के होने के कोई प्रमाण नहीं मिले। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति की सीडीआर रिपोर्ट निकलवाई गई और उसकी लोकेशन ट्रेस कर पुलिस याकूतगंज के पकरा गांव पहुंची।

पूछताछ में पता चला कि उत्तम कुमार पंचायतीराज विभाग में सफाई कर्मचारी हैं और उस दिन अपनी पत्नी नीतू के साथ याकूतगंज बाजार गए थे। पीछे से घर पर उनकी बेटी अकेली थी जिसने अपनी मां के मोबाइल से यूपी 112 को कॉल कर दी। पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था जिसमें महिला की हत्या कर उसके टुकड़े ड्रम में डाले जाते हैं, उसी को देखकर उसने झूठी कॉल कर दी।

कमालगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। यूपी 112 कंट्रोल रूम से कॉल की रेकॉर्डिंग मंगाई जा रही है ताकि पुष्टि हो सके कि कॉल वास्तव में बच्ची ने ही की थी या किसी और ने।

हालांकि, यह घटना भले ही एक मासूम बच्ची की शरारत निकली हो, लेकिन इसने पुलिस महकमे की सक्रियता और संवेदनशीलता को भी उजागर कर दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि डिजिटल कंटेंट बच्चों की सोच पर कैसे असर डाल रहा है।

Advertisement
×