अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अयोध्या के राम मंदिर के पुजारी को अब जीवन भर मिलेगी सैलरी, कभी कमाते थे ₹100, अब बढ़कर वेतन हुआ इतना

03:56 PM Dec 23, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

उत्तर प्रदेश में अयोध्या में स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को अब आजीवन सैलरी मिलती रहेगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है। सत्येंद्र दास की उम्र 87 साल है जो बीते 34 साल से रामजन्मभूमि में बतौर मुख्य पुजारी सेवा दे रहे हैं।

Advertisement


मंदिर ट्रस्ट ने सत्येंद्र दास से मंदिर से जुड़े काम से मुक्ति का आग्रह भी किया है। सत्येंद्र दास अपने हिसाब से जब चाहे मंदिर आ जा सकते हैं और पूजा भी कर सकते हैं। अभी तक 25 नवंबर को ट्रस्ट की बैठक में चर्चा हुई थी जिस पर उन्हें आजीवन सैलरी देने की बात हुई बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने दास को आजीवन सैलरी देने पर अपनी सहमति जताई थी।

Advertisement


34 साल से राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी

Advertisement


रामजन्मभूमि में 1 मार्च 1992 से ही आचार्य सत्येंद्र दास बतौर मुख्य अर्चक सेवा दे रहे हैं। शुरुआती दौर में उनकी सैलरी काफी कम थी। उन्हें 1 महीने का पारिश्रमिक ₹100 मिलता था। हालांकि अब उनका वेतन काफी बढ़ गया है अब उन्हें 38500 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है।

Advertisement


राम मंदिर में 14 पुजारी तैनात


आचार्य सत्येंद्र दास मुख्य पुजारी है इसके अलावा तेरा पुजारी मंदिर में सेवा दे रहे हैं जो पुजारी की हाल ही में तनाती भी की गई है वहीं 4 पहले से हैं। जब रामलला की मूर्ति टेंट में विराजमान थी, तब से आचार्य सत्येंद्र दास पुजारी के तौर पर भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई थी। अब भी सत्येंद्र दास ही राम मंदिर के मुख्य पुजारी हैं।


सत्येंद्र दास का कहना है कि ट्रस्ट के लोग उनसे मिलने आते रहते हैं स्वास्थ्य व बढ़ती उम्र की वजह से वह मंदिर से जुड़े कामों को ठीक से नहीं कर पाते हैं। इसलिए उन्होंने हटने का आग्रह किया। हालांकि उन्हें आजीवन सैलरी देने की बात भी कही गई।


आचार्य सत्येंद्र दास की गिनती संस्कृत के प्रकांड विद्वानों में होती है। 1975 में उन्हें संस्कृत विद्यालय से डिग्री भी प्राप्त हुई थी। 1976 में अयोध्या के संस्कृत महाविद्यालय में उन्होंने बतौर सहायक अध्यापक जॉइन की थी।

Advertisement
Tags :
Ayodhaya
Advertisement
Next Article