अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

रामलीला के दौरान जेल से भागा था कैदी, 50 हजार के इनामी पंकज को पुलिस ने दबोचा

01:16 PM Jan 31, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

हरिद्वार जिला कारागार से दशहरे के दौरान फरार हुआ कैदी पंकज आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। गुरुवार रात उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले, उसके साथी रामकुमार को पुलिस पहले ही दबोच चुकी थी

Advertisement

Advertisement

गिरफ्तारी से पहले पंकज ने पुलिस पर चलाई गोली

Advertisement

पुलिस टीम को देखते ही पंकज ने बचने के लिए फायरिंग कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया और तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Advertisement

रामलीला के दौरान जेल से हुआ था फरार

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात हरिद्वार जेल में रामलीला का मंचन हो रहा था। इसी दौरान पंकज (28) और रामकुमार (24) को वानर सेना का किरदार निभाने का मौका मिला, जिसका फायदा उठाकर दोनों जेल की दीवार फांदकर भाग निकले। जब गिनती हुई तो जेल प्रशासन को फरारी का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की।

पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

हरिद्वार पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया। कुछ समय बाद रामकुमार को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि पंकज की तलाश जारी थी। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।

जांच जारी: किसने दी मदद?

अब पुलिस जांच कर रही है कि पंकज इतने महीनों तक कहां छिपा रहा, उसे किन लोगों से मदद मिली, और क्या किसी बड़े अपराधी गिरोह का हाथ इस फरारी में था। इससे पहले भी उत्तराखंड एसटीएफ पंकज को गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisement
Advertisement