उत्तराखंड में शुरू हो गई कर्मचारी और शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया, जानिए कब तक आएंगे आदेश
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने कर्मचारियों और शिक्षकों की वार्षिक ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को कार्मिक विभाग ने सभी विभागों के अध्यक्ष और जिलाधिकारी के तबादलों के लिए 10 जून तक अनिवार्य रूप से प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विभाग वार्षिक स्थानांतरण नीति-2017 के अनुसार प्रक्रिया पूरी करेंगे। ऐक्ट के मुताबिक, विभागों को 31 मार्च तक सुगम-दुर्गम तय करना होगा।
1अप्रैल से जिला मंडल और राज्य स्तर पर सभी स्थानांतरण की लिस्ट तैयार कर दी जाएगी। 15 अप्रैल तक तबादलों के लिए पात्र कर्मचारियों और शिक्षकों की सूची वेबसाइट पर भी डाल दी जाएगी। पात्रों से 20 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से विकल्प मांगे जाएंगे।
अनुरोध के आधार पर तबादले के पात्र कार्मिकों से 30 अप्रैल तक आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद 20 मई तक आवेदनों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और 25 मई से छह जून तक गठित समितियां तबादलों की सिफारिश करेंगी। दस जून को तबादलों की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।