हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
शेख हसीना की सबसे बड़ी तबाही का कारण आया सामने   वह 23 कमरे जिनके बारे में सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी

शेख हसीना की सबसे बड़ी तबाही का कारण आया सामने , वह 23 कमरे जिनके बारे में सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी

12:35 PM Aug 09, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

बांग्लादेश से अपने पद से इस्तीफा देने बाद शेख हसीना भारत आ गई थी और यहां शरण लिए हुए तीन दिन हो गए हैं। उनकी किस्मत का फैसला सुनाते हुए भारत सरकार की तरफ से उन्हें कुछ समय के लिए यहां रुकने की अनुमति दे दी है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

अभी भी हसीना अपने अगले ठिकाने के विकल्प की तलाशी कर रही है। इस दौरान बांग्लादेश से कई चौंकाने वाली अपडेट्स वायरल हो रही हैं। जिनमें सामने आ रहा है कि बांग्लादेश में उनकी तबाही का सबसे बड़ा कारण आखिर क्या था। इस कारण में 23 कमरों की बात सामने आई है, जिसमें रूह कंपा देने वाला कारनामा होता था।

Advertisement

Advertisement

बांग्‍लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपने देश की सत्ता में रहते हुए कई शॉकिंग फैसले लिए थे। आरक्षण की आग भले ही उन्हें ले डूबी हो लेकिन उन पर विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के आरोप लगातार लगते रहे हैं। दावा किया जाता है कि पीएम के खिलाफ आवाज उठाने वाले राजनीतिक हस्तियों को एक गुप्‍त अड्डे पर बंधक बना दिया जाता था, इस अड्डे को नाम दिया गया था ‘आयना घर’। बांग्‍लादेश के बड़े अखबार डेली ऑब्‍जर्वर ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि बांग्‍लादेश की खुफिया एजेंसी DGFI (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फोर्स इंटेलिजेंस) इसे चलाती थी।

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बांग्लादेश में इस तरह के कुल 23 आइना घर चलते थे, जिसे ‘हाउस ऑफ मिरर्स’ भी कहते थे। यहां पर बने कमरों में लोगों को बंद रखा जाता था। यहां पर बिना किसी नियम कानून के उन्हें रखा जाता था और टॉर्चर की रिपोर्ट्स भी हैं। शेख हसीना के जाने के बाद वहां से कैदियों को रिहा किया जा रहा है। बता दें कि इसे हसीना की सबसे बड़ी भूल माना जा रहा है, बताया जा रहा है कि उनके इस कदम की वजह से पूरा विपक्ष पीएम के खिलाफ एकजुट हो गया था।

Advertisement
×