अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

आरटीओ ने अल्मोड़ा बस हादसे की बताई वजह

02:37 PM Nov 05, 2024 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा जिले के मारचूला बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल कई लोगों का हॉस्पिटल में भर्ती है। बीते दिन बस पौड़ी से रामनगर जा रही थी, तभी रास्ते में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

Advertisement

Advertisement

हादसे के बाद पौड़ी आरटीओ प्रवर्तन द्वारिका प्रसाद ने खास जानकारी साझा की है। आरटीओ पौड़ी ने बताया कि बस संख्या UK12PA 0061 पौड़ी जिले के परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड वाहन है, वाहन का फिटनेस 12 मार्च 2025 तक वैध है। जबकि उन्होंने बस में ओवरलोडिंग की बात भी कही।

Advertisement

आरटीओ प्रवर्तन पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि वाहन अल्मोड़ा जनपद में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसकी फिटनेस वैध थी। उन्होंने बताया कि वाहन 42 सीटर था, जिसमें सीट से अधिक लोग बैठे हुए थे। घटना किन कारणों से हुई है विभाग इसकी जांच करेगा।

Advertisement

वहीं बस पौड़ी से रामनगर की तरफ जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर बस गहरी खाई में गई। जिसके बाद बड़ी जनहानि हुई। घटना के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। वहीं मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए है साथ में सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।

वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। डीएम पौड़ी ने दुर्घटना का संज्ञान लेते ने तत्काल जिला आपदा परिचालन केंद्र में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों की राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
Next Article