हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
स्कूल के प्रिंसिपल ने टीचर को छुट्टी देने के बदले मांगी  किस   मामला आया सबके सामने  वीडियो हुआ वायरल

स्कूल के प्रिंसिपल ने टीचर को छुट्टी देने के बदले मांगी 'किस', मामला आया सबके सामने, वीडियो हुआ वायरल

09:11 PM Aug 08, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश में आजकल कई ऐसी घटनाएं हो रही है जिस पर कोई यकीन नहीं कर रहा है। सभी जानते हैं कि स्कूल मंदिर की तरह पूजा जाता है लेकिन अब उसे भी अय्याशी का अड्डा बना दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

एक ताजा मामला यूपी के उन्नाव से सामने आ रहा है जिसे देखने के बाद पूरा शिक्षा विभाग शर्मिंदा हो गया है। यहां एक प्रिंसिपल मैडम जी से किस मांगते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शिक्षिका आधे समय के लिए प्रबंधक से छुट्टी मांगती है। इसी बात पर प्रबंधक उसके सामने शर्त रख देते हैं और अभद्र इशारा करते हैं।

Advertisement

Advertisement

कुछ दिन पहले जौनपुर में एक कॉलेज के प्रबंधक महोदय का कॉलेज में पढ़ने वाली शिक्षिका के साथ रंगरलियां मनाता हुआ वीडियो सामने आया था। अब उन्नाव से भी ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूरन नगर स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिक्षिका से अभद्र इशारे कर रहे हैं।

शिक्षिका के आधे टाइम की छुट्टी मांगे जाने की बात पर वह हंसते हैं और एक शर्त मानने के लिए कहते हैं। शिक्षिका भी कहती है कि कौन सी शर्त माननी है, सर! इस पर प्रबंधन अपने गाल पर उंगली रखते हैं और इशारा करते हैं।

वायरल वीडियो में स्कूल के सर मैडम से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि मेरी एक शर्त मानोगी ? मैडम ने कहा कैसी शर्त, तो सर ने अपने गाल पर किस करने का इशारा किया तो वहीं दूसरी तरफ मैडम कह रही हैं कि यह शर्त हम नहीं मानेंगे, यह तो गंदी बात है।

हालांकि प्रबंधन में वायरल वीडियो को गलत ठहराते हुए कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है। प्रबंधक ने सफाई में कहा कि वह जिस मैडम से हंसी मजाक कर रहे हैं वह रिश्ते में उनकी साली लगती है और किसी ने उनके इसी हंसी मजाक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह का कहना है कि यह वीडियो आज ही देखा गया है और इसकी जांच करवा कर ही कोई कार्यवाही की जाएगी डीआईओएस का कहना है कि वीडियो की सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली थी , मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
×