पिता की मौत के 15 दिन बाद ही हो गई बेटे की मौत, घरवालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल, जाने क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र के वन महोलिया गांव में शाम एक बेहद दुखद और भावुक घटना घटी, जिससे पूरा गांव शोक में डूब गया है। गांव निवासी सुभाष (45) पुत्र रामचंदर की उसी नाले में डूबकर मौत हो गई, जिसमें महज पंद्रह दिन पहले उसके पिता की भी डूबकर मौत हो गई थी।
परिजनों का कहना है कि दिवंगत पिता रामचंद्र की पगड़ी रस्म पूरी हुई थी। उसी दिन रस्म के बाद सुभाष घर के पीछे बाहर नाला की तरफ गया था। बताया जा रहा है कि नाले की गहराई नापने की बात हो रही थी।
उसकी पत्नी ने उसे कई बार रोका लेकिन वह नहीं माना। कुछ देर बाद उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचना दी।
सुभाष टाइल्स मिस्त्री का काम करता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था लेकिन उसके मर जाने के बाद अब उसकी पत्नी एक बेटी और दो बेटों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
इस घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है और गांव में भी मातम पसरा हुआ है। कोतवाल मनोहर सिंह दसोड़ी का कहना है कि सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सब परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिता रामचंदर की भी इसी नाले में डूबकर मौत हो गई थी और अब उसी स्थान पर बेटे की मौत से पूरा गांव सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाले को सुरक्षित बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।