हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जब तक पिता की जान नहीं गई तब तक मारता रहा बेटा  पत्थर से कुचल दिया सिर  बहन ने बताया इतना क्रूर क्यों बना भाई

जब तक पिता की जान नहीं गई तब तक मारता रहा बेटा, पत्थर से कुचल दिया सिर, बहन ने बताया इतना क्रूर क्यों बना भाई

01:12 PM Sep 10, 2024 IST | editor1
Advertisement

अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बेटा इतना बड़ा हैवान बन गया कि उसने अपने ही पिता को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी का इतने में भी मन नहीं भरा तो उसने पत्थर सिर पर पटककर चकनाचूर कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Advertisement

दरअसल, यह शॉकिंग घटना रविवार शाम गुढ़ थाना क्षेत्र के कुआरी गांव से सामने आई है। जहां आरोपी अनिल साकेत (26) का पिता रामाश्रय साकेत (50) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ फिर बेटे ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

रामाश्रय की बेटी ज्योति साकेत ने बताया कि उनका भाई अनिल शराब का आदि है, वह दिन भर नशे में धुत्त रहता है। पिछले दो-तीन से रोज शराब पीकर आ रहा था। पापा उसे मना करते तो वह उनसे विवाद करने लगता था।

रविवार रात पापा पलंग पर आराम कर रहे थे, इसी दौरान भाई उनके पास जाकर हंगामा करने लगा, पिता ने मना किया तो उनसे झगड़ने लगा और पापा को थप्पड़ मारने लगा, जब मैं बचाने पहुंची तो मुझ पर भी हमला कर दिया। इसके बाद उसने लाठी उठाई और पापा को मारना से शुरू कर दिया। उन्हें जब तक मारता रहा तब तक वह मर नहीं गए। फिर सिर पर बड़ा पत्थर लाकर पटक दिया। मुझ पर हमला करने पीछे दौड़ा, लेकिन आसपास के लोगों ने मुझे बचा लिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भागने वाला था, लेकिन ग्रामीणों ने उस पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया।

Advertisement
×