अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

‘सौरभ’ की कहानी फिर दोहराई गई: पत्नी ने गला घोंटकर की पति की हत्या, फिर बोली– चल बसा हार्ट अटैक से

03:32 PM Apr 07, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Oplus_131072
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यह घटना मेरठ के सौरभ हत्याकांड की याद दिलाती है, जहां एक महिला ने अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में उसे हार्ट अटैक का रूप देने का प्रयास किया। मामला बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के हल्दौर थाना अंतर्गत मोहल्ला आदर्श नगर का है, जहां दीपक कुमार नामक एक रेलकर्मी अपने एक वर्षीय बेटे और पत्नी शिवानी के साथ किराये के मकान में रह रहा था। दीपक रेलवे स्टेशन नजीबाबाद में कैरिज एंड वैगन विभाग में तकनीकी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था।

Advertisement

चार अप्रैल की दोपहर शिवानी ने परिजनों को फोन कर बताया कि दीपक को अचानक हार्ट अटैक आया है। वह पति को एक निजी अस्पताल ले गई और वहां से समीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान शिवानी अपने पति का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, लेकिन जब परिजनों ने दीपक के गले पर संदिग्ध निशान देखे, तो उन्होंने पोस्टमार्टम की मांग की। रिपोर्ट सामने आते ही सच्चाई उजागर हो गई। रिपोर्ट में साफ हुआ कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी।

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जब पुलिस ने शिवानी से पूछताछ की, तो शुरुआत में वह लगातार गुमराह करती रही। लेकिन सख्ती से पूछे जाने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि वारदात के वक्त उसके साथ और कौन था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने एक युवक का नाम लिया, लेकिन जांच में वह निर्दोष निकला। फिलहाल पुलिस इस पूरे हत्याकांड में शामिल दूसरे व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग, पारिवारिक विवाद या पैसों से जुड़ा कोई कारण है या नहीं।

Advertisement

दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष ने आरोप लगाया कि शिवानी का शुरू से ही ससुराल वालों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था। वह अक्सर सास से झगड़ा करती थी और घरेलू कलह बढ़ती जा रही थी। इन हालातों से परेशान होकर दीपक कुछ समय पहले ही पत्नी को लेकर किराये पर अलग रहने लगा था। उनका एक साल का बेटा वेदांत है। मृतक का परिवार इस घटना से बेहद गमगीन है और उनका कहना है कि शिवानी ने फंड और मृतक आश्रित में सरकारी नौकरी पाने के लालच में दीपक की हत्या की।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई थी। जब पोस्टमार्टम किया गया, तो दीपक के गले में खाद्य पदार्थ फंसा हुआ मिला, जिससे अंदाजा लगाया गया कि हत्या उस समय की गई जब वह कुछ खा रहा था। यह घटना न सिर्फ पारिवारिक रिश्तों की जटिलता को उजागर करती है, बल्कि समाज में तेजी से बदलते मूल्यों पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस अभी भी जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले की परतें खोलने की कोशिश कर रही है।

Advertisement
Advertisement