For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
युवक पहले बैठा टाइगर के पास फिर थपथपाई उसकी पीठ  अचानक झपट पड़ा बाघ  देखे खौफनाक वीडियो

युवक पहले बैठा टाइगर के पास फिर थपथपाई उसकी पीठ, अचानक झपट पड़ा बाघ, देखे खौफनाक वीडियो

03:24 PM May 31, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

बाघ की गिनती खतरनाक जंगली जानवरों में होती है। बाघ अपने दुश्मन को एक झटके में मार डालता है। कई देशों में जानवरों को पालना वैसे आम बात हो गई है जहां पर उन्हें इंसानों के साथ रहने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसके अलावा कई तरह की दवाइयां का इस्तेमाल किया जाता है जिससे वह हिंसक व्यवहार ना करें।

Advertisement

थाईलैंड के फुकेट में प्रसिद्ध टाइगर किंगडम में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिये हैं।

Advertisement


थाईलैंड के फुकेट में एक बाघ ने भारतीय टूरिस्ट पर अचानक हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इसको अब तक कई यूजर्स शेयर भी कर चुके हैं ।


25 सेकंड की क्लिप में, एक व्यक्ति को बाघ के साथ चलते हुए देखा जा सकता है। बाघ के गले में जंजीर बंधी और व्यक्ति उस जंजीर को पकड़े हुए आगे बढ़ रहा है और बाघ की पीठ को हल्के हाथों से सहला रहा रहा है। उनके साथ बाघ का ट्रेनर भी दिख रहा है।

Advertisement


इस दौरान ट्रेनर बैग पर छड़ी का इस्तेमाल करता दिखता तभी बाग अचानक आक्रामक हो जाता है और व्यक्ति पर हमला कर देता है। यह देखकर ट्रेनर और वीडियो बना रहे व्यक्ति घबरा जाते हैं। ट्रेनर छड़ी से बाघ को कंट्रोल करने की कोशिश करता है तभी वीडियो में चीख पुकार भी सुनाई देती है।


इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल और जानवरों के रखरखाव को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।


घटना का वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने बाघ के हमले का शिकार हुए शख्स की स्थिति के बारे में जनाने की उत्सुकता जताई।

इस पर वीडियो शेयर करने वाले एक यूजर ने दावा किया कि वीडियो में दिख रहे शख्स को हमले में मामूली चोटें आयी हैं। वह जिंदा है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है।

Advertisement
Tags :