अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज:: केवल चमचमाती ईमारतों वाला अस्पताल, सुविधाएं कब ?: केशव कांडपाल

06:57 PM Mar 13, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की भारी कमी, मरीजों की उम्मीदें टूटी

Advertisement

अल्मोड़ा: चमचमाती इमारतों और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के दावों के बीच अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की कमी अब भी गंभीर समस्या बनी हुई है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता केशव दत्त कांडपाल ने मेडिकल कॉलेज की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं बेहद सीमित हो गई हैं, जिससे मरीजों को मायूस होकर अन्य अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है।

Advertisement

कांडपाल ने बताया कि चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है, लेकिन वहां भी पर्याप्त उपचार न मिलने के कारण उन्हें हल्द्वानी भेजना पड़ता है। नेत्र विभाग में पहले बेहतर कार्य शुरू किया गया था, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण वहां भी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। विभागाध्यक्ष के कंधों पर सारी जिम्मेदारी आ गई है, जिससे काम का दबाव बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सोमेश्वर चिकित्सालय को उच्च स्तर पर विकसित करने और बेस अस्पताल में स्तरीय सुविधाएं देने के वादे भी अब तक अधूरे हैं। कांडपाल का कहना है कि मेडिकल कॉलेज की मौजूदा स्थिति ने मरीजों की उम्मीदों को झटका दिया है। बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए खोले गए इस कॉलेज में मूलभूत आवश्यकताओं की कमी दूर करने की चुनौती अब भी बनी हुई है।

Advertisement

बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज में हाल ही में तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है, जिससे व्यवस्थाओं में कुछ सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। प्रबंधन का कहना है कि फैकल्टी की कमी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं मेडिकल कॉलेज में कई गंभीर शिकायतें भी सामने आई हैं। इनमें निजी लैब को सैंपल जांच का ठेका देने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप शामिल हैं। पुराने ओटी भवन, पैथोलॉजी विभाग और वार्ड ब्लॉक में 15 लाख रुपये की लागत से बिछाई गई ऑक्सीजन लाइन को तोड़ने का मामला भी उजागर हुआ है। डीएम के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Almora Medical Collegepatients' hopes are dashedThere is a huge shortage of doctors in Almora Medical College
Advertisement