Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में रविवार 15 सितंबर देर रात के समय दो पक्षों में जमकर हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ तक पहुंच गई थी।
इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की वजह गाड़ियों की भिडंत होने की बात बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में लक्ष्मण झूला रोड पर चंद्रभागा पुल के पास एक कार ने दूसरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान एक कार से उतरे पर्यटक ने गुस्से में दूसरी कार का शीशा तोड़ दिया। विवाद बढ़ा तो स्थानीय लोगों ने पर्यटक को घेर लिया। जिसके बाद पर्यटक ने भी कार में रखी अपनी तलवार निकाली और उसे घुमाना शुरू कर दिया। पर्यटक को गुस्सा देखकर लोग भी इधर-उधर भागने लगे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान तलवार वहां से गुजर रही युवती के सिर पर भी लग गई थी, युवती इस दौरान घायल हो गई थी। घायल अवस्था में युवती को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। युवती के चाचा ने पर्यटक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घटना की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनका संज्ञान भी पुलिस ने ले लिया है। वीडियो को साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कार टकराने के बीच में जो विवाद हुआ है, उसमें कोई शिकायत नहीं मिली है।