For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
मजाक मजाक में लूडो खेलने को लेकर दो दोस्तों के बीच हो गया विवाद  एक दोस्त ने दूसरे के सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

मजाक मजाक में लूडो खेलने को लेकर दो दोस्तों के बीच हो गया विवाद, एक दोस्त ने दूसरे के सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

02:56 PM Jul 05, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

देहरादून क्लब के पास इंदिरा नगर निवासी राज मिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त करनपुर के रहने वाले संतोष साहू के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। इससे पहले दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था जिसमें शिबरन घायल हो गया था।

Advertisement

बीच बचाव के बाद मामला शांत तो हुआ लेकिन संतोष मरहम पट्टी के लिए शिबरन को अपने स्कूटर से अस्पताल ले जाने लगा।
इसी बीच हत्या के आरोपी ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर एक के बाद एक कई वार किए।

Advertisement


पुलिस ने शिबरन को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे। वह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे। जबकि, शिबरन बिहार निवासी है।
दोनों की काफी समय से गहरी दोस्ती थी दोनों शुक्रवार शाम 4:00 बाजे धम क्लब के पास खड़े थे बारिश का समय था तो ना संतोष की सब्जी बिक रही थी और ना शिबरन को काम मिला था। वहां कुछ और लोग भी मौजूद थे।

Advertisement


इसी बीच संतोष ने अपने दोस्त को मजाक के अंदाज में लूडो खेलने को कहा। इस बात में कुछ ऐसी बातें भी थी जो शिबरन को पसंद नहीं आई और वह आग बबूला हो गया। उसने संतोष से झगड़ा करना शुरू कर दिया। कई लोग इस झगड़े में शामिल हुए।

संतोष ने खुद ही इस मामले को संभाला और माहौल को शांत कराया। मगर बीच बचाव और खींचतान में संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर घाव हो गया था।

Advertisement


इसके बाद सिमरन ने खुद संतोष अस्पताल चलने को कहा संतोष ने उसे स्कूटर पर बिठाया और अस्पताल की ओर चल दिया। तभी रोजगार तिराहे के पास सिमरन ने अपने थैले से हथोड़ा निकाला और संतोष के सिर पर मार दिया। इसमें दोनों स्कूटर समेत नीचे गिर गया फिर एक के बाद एक कई बार संतोष के सिर पर किया।

स्थानीय लोगों ने संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया जाए चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


इस मामले में संतोष के भाई राहुल साहू ने शिबरन के खिलाफ डालनवाला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया। शिबरन को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Advertisement
Tags :