For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच हुई मारपीट  चले लात घूंसे  पुलिस ने किया लाठी चार्ज

उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच हुई मारपीट, चले लात-घूंसे; पुलिस ने किया लाठी चार्ज

01:42 PM Jan 24, 2025 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड नगर निगम चुनाव में गरमाई राजनीति मारपीट में बदल गई। यहां नेता और जनप्रतिनिधि अपनी मर्यादा भी भूल गए। गाली गलौज के साथ एक दूसरे पर लात -घूंसों की बौछार शुरू कर दी। नगर के रामशिला वार्ड में सुबह करीब करीब साढ़े आठ बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लोगों को मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया।

Advertisement

Advertisement

इस पर डीएम आलोक कुमार पांडे और एसपी देवेंद्र मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद यहां शाम 4:00 बजे फिर मारपीट शुरू हो गई। पूरे घटनाक्रम में भाजपा से जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा और कांग्रेस से जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, विधायक मनोज तिवारी, दीप डांगी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेताओं ने उनके कार्यकर्ताओं पर हाथ उठाया जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर फर्जी मतदान करवाने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।

रुड़की में लाठीचार्ज

रुड़की के मच्छी मोहल्ला चौक के पास और भगवानपुर के बीडी इंटर कॉलेज के पास फर्जी मतदान और समय से पूर्व मतदान केंद्र को बंद करने के आरोप में जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को नियंत्रित किया।

इस मामले पर जानकारी देते हुए अल्मोड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे का कहना है कि कुछ मतदाताओं के आधार दूसरे राज्य के थे और उनका नाम मतदाता सूची में था इसी को लेकर विवाद हुआ बाद में हालात पर काबू पा लिया गया ।

उत्तराखंड के सौ नगर निकायों के लिए गुरुवार को चुनाव में कुल 66 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि यह अभी अनंतिम आंकड़े हैं और शुक्रवार को अंतिम आंकड़ें जारी होंगे। राज्य भर में पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया। मतदान के दौरान भगवानपुर और रुड़की की घटनाओं को छोड़कर कहीं कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई। वर्ष 2018 के निकाय चुनाव में राज्य में 69.79 फीसदी मतदान हुआ था।

Advertisement
×