अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

राजस्थान में मच गया बवाल, थप्पड़ कांड के बाद हुई आगजनी, पुलिस कस्टडी से नरेश मीणा को छुड़ाया समर्थकों ने

12:22 PM Nov 14, 2024 IST | editor1
Advertisement

राजस्थान के टोंक जिले की देवली- उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान काफी बवाल हो गया। यह बवाल तब हुआ जब निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद यह स्थिति और ज्यादा तनाव पूर्ण हो गई नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जमकर हिंसा और पथराव किया। पुलिस की दो गाड़ियों में आग लगा दी गई। इसके साथ ही नरेश मीणा को पुलिस कस्टडी से छुड़ाया गया।

Advertisement

Advertisement

दरअसल, समरावता गांव में स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था, जिसके बाद नरेश मीणा उनके समर्थन में वहां पहुंचे थे। जब नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ मारा तो माहौल काफी गर्म हो गया और उनकी गिरफ्तार की गई लेकिन उनके समर्थकों ने पुलिस की गिरफ्तारी का विरोध किया और स्थिति बेकाबू हो गई। उग्र समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

बताया जा रहा है कि नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से भाग गए हैं। उनके खिलाफ आरोपों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम ने चुनावी माहौल में काफी तनाव पैदा कर दिया है। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की है, लेकिन इलाके में तनाव अभी भी बना हुआ है।

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई। इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article