राजस्थान में मच गया बवाल, थप्पड़ कांड के बाद हुई आगजनी, पुलिस कस्टडी से नरेश मीणा को छुड़ाया समर्थकों ने
राजस्थान के टोंक जिले की देवली- उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान काफी बवाल हो गया। यह बवाल तब हुआ जब निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद यह स्थिति और ज्यादा तनाव पूर्ण हो गई नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जमकर हिंसा और पथराव किया। पुलिस की दो गाड़ियों में आग लगा दी गई। इसके साथ ही नरेश मीणा को पुलिस कस्टडी से छुड़ाया गया।
दरअसल, समरावता गांव में स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था, जिसके बाद नरेश मीणा उनके समर्थन में वहां पहुंचे थे। जब नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ मारा तो माहौल काफी गर्म हो गया और उनकी गिरफ्तार की गई लेकिन उनके समर्थकों ने पुलिस की गिरफ्तारी का विरोध किया और स्थिति बेकाबू हो गई। उग्र समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
बताया जा रहा है कि नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से भाग गए हैं। उनके खिलाफ आरोपों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम ने चुनावी माहौल में काफी तनाव पैदा कर दिया है। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की है, लेकिन इलाके में तनाव अभी भी बना हुआ है।
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई। इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।