यहां कॉलेज की 70 लड़कियों के न्यूड वीडियो भेजने से मचा हड़कंप, पुलिस भी हैरान, जानिए मामला
जबलपुर से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। यहां गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 70 से अधिक छात्राओं को वॉट्सऐप पर अश्लील और न्यूड वीडियो भेजे जा रहे हैं।
अधिकतर वीडियो में इन छात्राओं का चेहरा दिखाया जा रहा है। इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इसमें हैरान करने वाली बात तो यह है कि जो शख्स यह गंदे वीडियो उनको भेजता है वह खुद को इंस्पेक्टर बताता है।
गुरुवार को दर्जनों लड़कियां मानकुंवर बाई कॉलेज प्रिंसिपल के पास उनके वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो और मैसेज कि शिकायत लेकर पहुंची। बता दें कि यह पीड़ित छात्राएं बीए फर्स्ट से लेकर फाइनल ईयर तक की हैं। लड़कियों की पीड़ा सुनने के बाद प्रिंसिपल ने पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई। वही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते ही टीम को जांच के आदेश दे दिए हैं।
पीड़ित छात्राओं ने बताया कि पहले वह शख्स उनको वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो और मैसेज करता है। इसके बाद से उन्हें वीडियो कॉल करके धमकी देता है कि अगर उन्होंने उसे पैसे नहीं दिए तो वह यह वीडियो वायरल कर देगा। साथ पेरेंट्स को बताएगा कि तुम्हारी बेटियां यह सब करती हैं।
आरोपी खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताता है। बता दें कि इस दौरान 50 से ज्यादा छात्राओं ने डर के कारण उसे कई हजार रूपए तक उसके बताए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए हैं।
एक लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पास जब कॉल आया तो युवक ने खुद का परिचय गोरखपुर थाने में पदस्थ एसआई विक्रम गोस्वामी के रूप में कराया था। उसने कहा था कि हमारे थाने में शिकायत आई है, तुम्हारे नंबर से किसी को न्यूड वीडियो और फोटो भेजे गए हैं।
जिसकी शिकायत उस युवक ने कराई है। अब जल्द तुम्हारे घर पर पुलिस आ रही है। जल्द पैसे ट्रांसफर कर दो। नहीं तो तुम बदनाम हो जाओगी।
यह घटना न केवल हैरान करने वाली है, बल्कि एक संदेश भी देती है कि साइबर अपराध से सतर्क रहना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है। आरोपी द्वारा लड़कियों को ब्लैकमेल करना और उनसे पैसे मांगना गंभीर अपराध है। पुलिस को इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर क़ानूनी सजा दी जा सके।