गुजरात में बारिश में लोगों की जिंदगी को काफी तबाह कर दिया है जिसके बाद लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गये लेकिन अब इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हो कि एक घर में मगरमच्छ घुस गया है जो सभी के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है।अगर उसे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिहाशी इलाके में मगरमच्छ घुसा हुआ दिखाई दे रहा है और यह घर के अंदर आराम से सोता हुआ दिखाई दे रहा है।ऐसे में यह लोगों की जान के लिए खतरा भी पैदा कर रहा है। बता दें कि गुजरात में बारिश ने त्राहिमाम मचाया हुआ है और इस वजह से कई जगहों पर बाढ़ आ गई है। समुद्र का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। ऐसे में मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए भी कहा जा रहा है।मौसम विभाग ने अभी गुजरात में अगले दो दिनों में लगातार और बारिश होने की संभावना भी जताई है।आपको बता दे कि गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में अभी तक 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है और अब यह आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़कर 26 हो गया है अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।अधिकारियों का कहना है कि राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश जारी रहेगी वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 17,800 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।घर में घुसा मगरमच्छगुजरात: वडोदरा के फतेहगंज इलाके में भारी बारिश के कारण एक मगरमच्छ घर में घुस गया. वन विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया.#Gujarat | #Vadodara | #crocodile pic.twitter.com/nYLnhcGSXI— NDTV India (@ndtvindia) August 29, 2024