उत्तराखंड के इन इलाकों में होगी बारिश, डेट नोट कर लीजिए, कितना गिरेगा पारा? IMD अपडेट
मैदानी इलाकों में तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढोत्तरी हो गई। देहरादून में सीजन का सबसे गर्म दिन सोमवार को दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को जून में तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा यानी 38.7 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं,पंतनगर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पहाड़ी जिलों में भी तापमान सामान्य या इससे एक या दो डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है।
देहरादून में रविवार को तापमान 37 डिग्री था। उसके पास सोमवार को पैर में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले साल इन दिनों में तापमान 43 डिग्री तक था वही मौसम विभाग का कहना है कि अब मैदानी इलाकों में तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है।
मौसम विज्ञान का कहना है कि प्रदेश भर में 11 जून से हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। मंगलवार को उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। वहीं,चालीस किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
कुछ दिन बाद बारिश के तापमान गिर सकता है और धूप से तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण सेहत को भी खतरा हो सकता है। देहरादून अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन का कहना है कि तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से सेहत पर भी प्रभाव पड़ेगा ऐसे मौसम में नजला,जुकाम,फ्लू और खांसी की आशंका रहती है।
तापमान में बढ़ोतरी और गलत खान-पान से डायरिया भी परेशान कर सकता है। दून अस्पताल में रोजाना दो हजार से ज्यादा मरीज आ रहे हैं।