For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
किडनी को धीरे धीरे सड़ा रही है रोजाना खाने वाली यह चीजे  कहीं आपकी डाइट में तो नहीं है यह शामिल

किडनी को धीरे-धीरे सड़ा रही है रोजाना खाने वाली यह चीजे, कहीं आपकी डाइट में तो नहीं है यह शामिल

04:39 PM Apr 14, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है जिसकी वजह से न सिर्फ ब्लड डिटॉक्स होता है बल्कि हमारे शरीर के विषैले पदार्थ में बाहर निकल जाते हैं। यह शरीर में पानी और मिनरल्स का संतुलन बनाए रखती है लेकिन हमारा खानपान और गलत आदतों की वजह से किडनी धीरे-धीरे खराब होने लगती है।

Advertisement

नमक किडनी को करती है खराब

Advertisement

खाने वाले नमक का इस्तेमाल हम रोजाना करते हैं। इसमें मौजूद सोडियम ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है जो किडनी के लिए सही नहीं है मुख्य रूप से अगर आप काफी ज्यादा मात्रा में नमक खाते हैं तो इससे आपकी किडनी खराब हो सकती है।

Advertisement

किडनी खराब कर रही हैं मीठी चीजें

Advertisement

अगर आप मीठा खाते हैं तो सतर्क हो जाए क्योंकि मीठी चीज भी आपकी किडनी पर असर डाल रही हैं। सॉफ्ट ड्रिंक्स, पैकेज्ड जूस, मिठाइयां और बेकरी आइटम्स में मौजूद हाई शुगर कंटेंट ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाता है। लंबे समय तक शुगर लेवल हाई होने से किडनी खराब हो सकती है।

काफी ज्यादा प्रोटीन

अधिक मात्रा में प्रोटीन वाली चीजे लेना भी किडनी के लिए हानिकारक होती हैं क्योंकि हमारी किडनी को प्रोटीन बनाने वाले वेस्ट को फिल्टर करना पड़ता है। इससे किडनी पर दबाव पड़ता है जिसकी वजह से किडनी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड्स

आज के समय में हम में से कई लोग प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड्स को अपने नियमित के आहार में जोड़ने लगे हैं, जिसका असर हमारी किडनी पर पड़ने लगा है। मुख्य रूप से इंस्टेंट नूडल्स, पिज्जा, बर्गर, सॉसेज और अन्य प्रोसेस्ड फूड्स में सोडियम और केमिकल्स की मात्रा अधिक होती है, जिसका असर हमारी किडनी पर पड़ता है।


किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या है?

किडनी खराब होने से पहले हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है, जिसपर ध्यान देने की जरूरत होती है। ताकि समय पर इलाज हो सके।

काफी ज्यादा थकान और कमजोरी होना

पेशाब के रंग में बदलाव दिखना

चेहरा और पैरों के आसपास सूजन होना

सास फूलना

भूख कम लगना, इत्यादि।

Advertisement
Tags :