Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि वीरता पदक विजेताओं के समान ही शहीदों के परिजनों को रोडवेज में मुक्त सफर की सुविधा अब दी जाएगी।
सोमवार को गणेश जोशी ने विभागीय समीक्षा करते हुए इस प्रस्ताव को तैयार करने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने वर्ष 2021 की शहीद सम्मान यात्रा के बाद हुए शहीदों की सूची तैयार करने के लिए कहा था। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा की वीरता पदक धारक श्रेणी में 30 पात्र लोगों को अब रोडवेज बसों में मुक्त सफर करने दिया जाएगा।
सैनिक कल्याण निदेशालय के संविदा कार्मिकों को उपनल कर्मियों के समान अवकाश देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। शहीद द्वारों के निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि चमोली में तीन लांस नायक रघुवीर सिंह, सिपाही सूरज सिंह तोपाल, सिपाही अनूसूया प्रसाद, नाम के द्वार का निर्माण किया जाएगा।
उत्तरकाशी के गार्ड्समैन सुंदर सिंह, अल्मोड़ा के सिपाही दिनेश सिंह बिष्ट, टिहरी के नायक प्रवीन सिंह और रुद्रप्रयाग के हवलदार देवेंद्र सिंह के नाम से शहीद द्वार का निर्माण किया जाएगा। बैठक में सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, उप निदेशक कर्नल एम एस जोधा, उप निदेशक देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।